‏ Psalms 114

फसह का गीत

1जब इस्राएल ने मिस्र से, अर्थात् याकूब के घराने ने अन्य भाषावालों के मध्य से कूच किया,
2तब यहूदा यहोवा का पवित्रस्‍थान
और इस्राएल उसके राज्य के लोग हो गए।

3समुद्र देखकर भागा, यरदन नदी उलटी बही। (भज. 77:16)
4पहाड़ मेढ़ों के समान उछलने लगे,
और पहाड़ियाँ भेड़-बकरियों के बच्चों के समान उछलने लगीं।

5हे समुद्र, तुझे क्या हुआ, कि तू भागा? और हे यरदन तुझे क्या हुआ कि तू उलटी बही?
6हे पहाड़ों, तुम्हें क्या हुआ, कि तुम भेड़ों के समान,
और हे पहाड़ियों तुम्हें क्या हुआ, कि तुम भेड़-बकरियों के बच्चों के समान उछलीं?
7हे पृथ्वी प्रभु के सामने,
हाँ, याकूब के परमेश्‍वर के सामने थरथरा। (भज. 96:9)

8वह चट्टान को जल का ताल, चकमक के पत्थर को जल का सोता बना डालता है।

Copyright information for HinULB
The selected Bible will not be clickable as it does not support the Vocabulary feature. The vocabulary is available by hovering over the verse number.