‏ Psalms 136

परमेश्‍वर की करुणा सदा की है

1यहोवा का धन्यवाद करो,
क्योंकि वह भला है,
और उसकी करुणा सदा की है।
2जो ईश्वरों का परमेश्‍वर है, उसका धन्यवाद करो,
उसकी करुणा सदा की है।
3जो प्रभुओं का प्रभु है, उसका धन्यवाद करो,
उसकी करुणा सदा की है।

4उसको छोड़कर कोई बड़े-बड़े आश्चर्यकर्म नहीं करता, उसकी करुणा सदा की है।
5उसने अपनी बुद्धि से आकाश बनाया,
उसकी करुणा सदा की है।

6उसने पृथ्वी को जल के ऊपर फैलाया है, उसकी करुणा सदा की है।
7उसने बड़ी-बड़ी ज्योतियाँ बनाईं,
उसकी करुणा सदा की है।

8दिन पर प्रभुता करने के लिये सूर्य को बनाया, उसकी करुणा सदा की है।
9और रात पर प्रभुता करने के लिये चन्द्रमा और तारागण को बनाया,
उसकी करुणा सदा की है।

10उसने मिस्रियों के पहलौठों को मारा, उसकी करुणा सदा की है।
11और उनके बीच से इस्राएलियों को निकाला,
उसकी करुणा सदा की है।
12बलवन्त हाथ और बढ़ाई हुई भुजा से निकाल लाया,
उसकी करुणा सदा की है।

13उसने लाल समुद्र को विभाजित कर दिया, उसकी करुणा सदा की है।
14और इस्राएल को उसके बीच से पार कर दिया,
उसकी करुणा सदा की है;
15और फ़िरौन को उसकी सेना समेत लाल समुद्र में डाल दिया,
उसकी करुणा सदा की है।

16वह अपनी प्रजा को जंगल में ले चला, उसकी करुणा सदा की है।
17उसने बड़े-बड़े राजा मारे,
उसकी करुणा सदा की है।

18उसने प्रतापी राजाओं को भी मारा, उसकी करुणा सदा की है;
19एमोरियों के राजा सीहोन को,
उसकी करुणा सदा की है;
20और बाशान के राजा ओग को घात किया,
उसकी करुणा सदा की है।

21और उनके देश को भाग होने के लिये, उसकी करुणा सदा की है;
22अपने दास इस्राएलियों के भाग होने के लिये दे दिया,
उसकी करुणा सदा की है।
23उसने हमारी दुर्दशा में हमारी सुधि ली*,
उसकी करुणा सदा की है;

24और हमको द्रोहियों से छुड़ाया है, उसकी करुणा सदा की है।
25वह सब प्राणियों को आहार देता है*,
उसकी करुणा सदा की है।
26स्वर्ग के परमेश्‍वर का धन्यवाद करो,
उसकी करुणा सदा की है।

Copyright information for HinULB
The selected Bible will not be clickable as it does not support the Vocabulary feature. The vocabulary is available by hovering over the verse number.