‏ 1 Chronicles 3

1यह दाऊद के बेटे हैं जो हबरून में उससे पैदा हुए: पहलौठा अमनोन, यज़र’एली अख़ीनू’अम के बत्न से; दूसरा दानिएल, कर्मिली अबीजेल के बत्न से; 2तीसरा अबीसलोम, जो जसूर के बादशाह तल्मी की बेटी मा’का का बेटा था; चौथा अदूनियाह, जो हज्जियत का बेटा था| 3पाँचवाँ सफ़तियाह, अबीताल ले बत्न से; छठा इतर’आम, उसकी बीवी ‘इजला से|

4यह छ: हबरून में उससे पैदा हुए| उसने वहाँ सात बरस छ: महीने हुकूमत की, और यरुशालीम में उसने तैंतीस बरस हुकूमत की| 5और यह यरुशलीम में उससे पैदा हुए: सिम’आ और सूबाब और नातन और सुलेमान, यह चारों ‘अम्मीएल की बेटी बतसू’अ के बत्न से थे|

6और इब्हार और इलीसमा’ और अलीफ़लत, 7और नुजा और नफ़ज और यफ़ी’आ, 8और अलीसमा’ और इलीदा’ और अलीफ़लत; यह नौ 9यह सब हरमों के बेटों के ‘अलावा दाऊद के बेटे थे; और तमर इनकी बहन थी

10और सुलेमान का बेटा रहुब’आम था उसका बेटा अबियाह, उसका बेटा आसा, उसका बेटा यहूसफ़त; 11उसका बेटा यूराम, उसका बेटा अख़ज़ियाह, उसका बेटा यूआस; 12उसका बेटा अमसियाह, उसका बेटा ‘अज़रयाह, उसका बेटा यूताम;

13उसका बेटा आख़ज़, उसका बेटा हिज़कियाह, उसका बेटा मनस्सी| 14उसका बेटा अमून, उसका बेटा यूसियाह;

15और यूसियाह के बेटे यह थे: पहलौठा यूहनान, दूसरा यहूयक़ीम, तीसरा सिदक़ियाह, चौथा सलूम| 16और बनी यहूयक़ीम: उसका बेटा यकूनियाह, उसका बेटा सिदक़ियाह|

17और यकूनियाह जो ग़ुलाम था, उसके बेटे यह हैं: सियालतिएल, 18और मल्कराम और फ़िदायाह और शीनाज़र, यक़मियाह, होसमा’ और नदबियाह;

19और फ़िदायाह के बेटे यह हैं: ज़रब्बाबुल और सिम’ई और ज़रब्बाबुल के बेटे यह हैं: मुसल्लाम और हनानियाह, और सल्लूमियत उनकी बहन थी, 20और हसूबा और अहल और बरकियाह और हसदियाह, यूसजसद यह पाँच| 21और हनानियाह के बेटे यह हैं: फ़लतियाह और यसा’याह| बनी रिफ़ायाह, बनी अरनान, बनी ‘ईदयाह, बनी सकनियाह,

22और सकनियाह का बेटा: समा’याह और बनी समा’याह: हतूश और इजाल और बरीह और ना’रियाह और साफ़त’ यह छ:| 23और ना’रियाह के बेटे यह थे: इल्यू’ऐनी, और हिज़क़ियाह और ‘अज़रीक़ाम, यह तीन| और बनी इल्यू’ऐनी यह थे: हूदैवाहू और ‘अलियासब और फ़िलायाह और ‘अक़्क़ूब और युहनान और दिलायाह ‘अनानी, यह सात|

24

Copyright information for UrdULB
The selected Bible will not be clickable as it does not support the Vocabulary feature. The vocabulary is available by hovering over the verse number.

Everyone uses cookies. We do too! Cookies are little bits of information stored on your computer which help us give you a better experience. You can find out more by reading the STEPBible cookie policy.