‏ 1 Samuel 28

1और उन्हीं दिनों में ऐसा हुआ ,कि फ़िलिस्तियों ने अपनी फ़ौजें जंग के लिए जमा’ कीं ताकि इस्राईल से लड़ें और अख़ीस ने दाऊद से कहा,”तू  यक़ीन जान कि तुझे और तेरे लोगों को लश्कर में हो कर मेरे साथ जाना होगा|” 2दाऊद ने अख़ीस से कहा, “फिर जो कुछ तेरा ख़ादिम करेगा वह तुझे मा’लूम भी हो जाएगा “अख़ीस ने दाऊद से कहा, “फिर तो हमेशा के लिए तुझ को मैं अपने बुराई का निगहबान ठहराऊँगा|”

3और समुएल मर चुका था और सब इस्राईलियों ने उस पर नौहा कर के उसे  उसके शहर रामा में दफ़न किया था और साऊल ने जिन्नात के आशनाओं और अफ़सूँगरों को मुल्क से ख़ारिज कर दिया था | 4और फ़िलिस्ती जमा’हुए और आकर शूनीम में डेरे डाले और साऊल ने भी सब इस्राईलियों को जमा’ किया और वह जिलबु’आ में ख़ेमाज़न हुए |

5और जब साऊल ने फ़िलिस्तियों का लश्कर देखा तो परेशान हुआ, और उसका दिल बहुत काँपने लगा | 6और जब साऊल ने ख़ुदावन्द से सवाल किया तो ख़ुदावन्द ने उसे न तो ख़्वाबों और न उरीम और न नबियों के वसीले से कोई जवाब दिया | 7तब साऊल ने अपने मुलाज़िमों से कहा,”कोई ऐसी ‘औरत मेरे लिए तलाश करो जिसका आशना जिन्न हो ताकि मैं उसके पास जाकर उससे पूछूँ|” उसके मुलाज़िमों ने उससे कहा, “देख, ऐन दोर में एक ‘औरत है जिसका आशना जिन्न है|”

8इसलिए साऊल ने अपना भेस बदल कर दूसरी पोशाक पहनी और दो आदमियों को साथ लेकर चला और वह रात को उस ‘औरत के पास आए और उसने कहा, “ज़रा मेरी ख़ातिर जिन्न के ज़रिए’ से मेरा फ़ाल खोल और जिसका नाम मैं तुझे बताऊँ उसे ऊपर बुला दे|” 9तब उस ‘औरत ने उससे कहा, “देख,तू जानता है कि साऊल ने क्या किया कि उसने जिन्नात के आशनाओं और अफसूँगरों को मुल्क से काट डाला है ,फिर तू क्यूँ  मेरी जान के लिए फँदा लगाता है ताकि मुझे मरवा डाले|” 10तब साऊल ने ख़ुदावन्द की क़सम खा कर कहा,”कि ख़ुदावन्द की हयात की क़सम इस बात के लिए तुझे कोई सज़ा नहीं दी जाएगी|”

11तब उस ‘औरत ने कहा, “मैं किस को तेरे लिए ऊपर बुला दूँ? “उसने कहा, “समुएल को मेरे लिए बुला दे|” 12जब उस ‘औरत ने समुएल को देखा तो बुलंद आवाज़ से चिल्लाई और उस ‘औरत ने साऊल से कहा, “तूने मुझ से क्यूँ दग़ा की क्यूँकि तू  तो साऊल है|”

13तब बादशाह ने उससे कहा,”परेशान मत हो, तुझे क्या दिखाई देता है?” उसने साऊल से कहा,”मुझे एक मा’बूद ज़मीन से उपर आते दिखाई देता है|” 14तब उसने उससे कहा, “उसकी शक्ल कैसी है ? “उसने कहा, “एक बुड्ढा ऊपर को आ रहा है और जुब्बा पहने है,” तब साऊल जान गया कि वह समुएल है और उसने मुँह के बल गिर कर ज़मीन पर सिज्दा किया |

15समुएल ने साऊल से कहा, “तूने क्यूँ मुझे बेचैन किया कि मुझे ऊपर बुलवाया? “साऊल ने जवाब दिया, “मैं सख़्त परेशान हूँ; क्यूँकि फ़िलिस्ती मुझ से लड़तें हैं और ख़ुदा मुझ से अलग हो गया है और न तो नबियों और न तो ख़्वाबों के वसीले से मुझे जवाब देता है इसलिए मैंने तुझे बुलाया ताकि तू मुझे बताए कि मैं क्या करूँ|”

16समुएल ने कहा, “फिर तू मुझ से किस लिए पूछता है जिस हाल कि ख़ुदावन्द तुझ से अलग हो गया और तेरा दुश्मन बना है? 17और ख़ुदावन्द ने जैसा मेरे ज़रिए’ कहा, था वैसा ही किया है, ख़ुदावन्द ने तेरे हाथ से सल्तनत चाक कर ली और तेरे पड़ोसी दाऊद को ‘इनायत की है |

18इसलिए कि तूने ख़ुदावन्द की बात नहीं मानी और ‘अमालीक़ियों से उसके क़हर-ए-शदीद के मुताबिक़ पेश नहीं आया इसी वजह से ख़ुदावन्द ने आज के दिन तुझ से यह बरताव किया | 19‘अलावा इसके ख़ुदावन्द तेरे साथ इस्राईलियों को भी फ़िलिस्तियों के हाथ में कर देगा और कल तू और तेरे बेटे मेरे साथ होंगे और ख़ुदावन्द इस्राइली लश्कर को भी फ़िलिस्तियों के हाथ में कर देगा |

20तब साऊल फ़ौरन ज़मीन पर लम्बा होकर गिरा और समुएल की बातों की वजह से निहायत डर गया और उस में कुछ ताक़त बाक़ी न रही क्यूँकि उसने उस सारे दिन और सारी रात रोटी नहीं खाई थी | 21तब वह ‘औरत साऊल के पास आई और देखा कि वह निहायत परेशान है, इसलिए उसने उससे कहा,”देख, तेरी लौंडी ने तेरी बात मानी और मैंने अपनी जान अपनी हथेली पर रख्खी और जो बातें तूने मुझ से कहीं मैंने उनको माना है |

22इसलिए अब मैं तेरी मिन्नत करती हूँ कि तू अपनी लौंडी की बात सुन और मुझे ‘इजाज़त दे कि रोटी का टुकड़ा तेरे आगे रख्खूँ, तू खा कि जब तू अपनी राह ले तो तुझे ताक़त मिले|” 23लेकिन उसने इनकार किया और कहा, कि मैं नहीं खाऊँगा लेकिन उसके मुलाज़िम उस ‘औरत के साथ मिलकर उससे बजिद हुए, तब उसने उनका कहा, माना और ज़मीन पर से उठ कर पलंग पर बैठ गया |

24उस ‘औरत के घर में एक मोटा बछड़ा था, इसलिए उसने जल्दी की और उसे ज़बह किया और आटा लेकर गूँधा और बे ख़मीरी रोटियाँ पकाईं  | और उनको साऊल और उसके मुलाज़िमों के आगे लाई और उन्होंने खाया तब वह उठेऔर उसी रात चले गए |

25

Copyright information for UrdULB
The selected Bible will not be clickable as it does not support the Vocabulary feature. The vocabulary is available by hovering over the verse number.