‏ Joshua 19

1और दूसरा पर्चा शमा’ऊन के नाम पर बनी शमा’ऊन के क़बीले के वास्ते उनके घरानों के मुवाफ़िक़ निकला और उनकी मीरास बनी यहूदाह की मीरास के बीच थी|

2और उनकी मीरास में बैरसबा’ यासबा’ था और मोलादा| 3और हसार स’ऊल और बालाह और ‘अज़म| 4और इलतोलद और बतूल और हुरमा

5और सिक़लाज और बैत मरकबोत और हसार सूसा| 6और बैत लिबाउत और सरोहन, यह तेरह शहर थे और इनके गाँव भी थे| 7‘ऐन और रिम्मोन और ‘अतर और ‘असन, यह चार शहर थे और इनके गाँव भी थे|

8और वह सब गाँव भी इनके थे जो इन शहरों के आस पास बा’लात बैर या’नी दख्खिन के रामा तक हैं, बनी शमा’ऊन के क़बीले की मीरास उनके घरानों के मुताबिक़ यह ठहरी| 9बनी यहूदाह की मिल्कियत में से बनी शमा’ऊन की मीरास ली गयी क्यूँकि बनी यहूदाह का हिस्सा उनके वास्ते बहुत ज़्यादा था, इसलिए बनी शमा’ऊन को उनकी मीरास के बीच मीरास मिली|

10और तीसरा पर्चा  बनी ज़बूलून का उनके घरानों के मुवाफ़िक़ निकला और उनकी मीरास की हद सारीद तक थी| 11और उनकी हद पश्चिम की तरफ़ मर’अला होती हुई दब्बासत तक गयी, और उस नदी से जो युक़नि’आम के आगे है जा मिली|

12और सारीद से पूरब की तरफ़ मुड़ कर वह किसलोत तबूर की सरहद को गई और वहाँ से दबरत होती हुई यफ़ी’को जा निकली| 13और वहाँ से पूरब की तरफ़ जित्ता हीफ़्र और इत्ता क़ाज़ीन से गुज़रती हुई रिम्मोन को गयी, जो नी’आ तक फैला हुआ है|

14और वह हद उस के उत्तर से मुड़ कर हन्नातोन को गई, और उसका ख़ातिमा इफ़ताएल की वादी पर हुआ| 15और क़त्तात और नहलाल और सिमरोन और इदाला और बैतलहम, यह बारह शहर और उनके गाँव इन लोगों के ठहरे| 16यह सब शहर और इनके गाँव बनी ज़बूलून के घरानों के मुवाफ़िक़ उनकी मीरास है|

17और चौथा पर्चा  इश्कार के नाम पर बनी इश्कार के लिए उनके घरानों के मुवाफ़िक़ निकला| 18और उनकी हद यज़र ‘एल और किसूलोत और शूनीम| 19और हफ़ारीम और शियून और अनाख़रात|

20और रबैत क़सयोन और अबिज़| 21और रीमत और ‘ऐन जन्नीम और ‘ऐन हद्दा और बैत क़सीस तक थी| 22और वह हद तबूर और शख़सीमाह और बैत शम्स से जा मिली और उनकी हद का ख़ातिमा यरदन पर हुआ, यह सोलह शहर थे और इनके गाँव भी थे|

23यह शहर और इनके गाँव बनी इश्कार के घरानों के मुवाफ़िक़ उनकी मीरास है|

24और पाँचवां पर्चा बनी आशर के क़बीले के लिए उनके घरानों के मुताबिक़ निकला| 25और ख़िलक़त और हली और बतन और इक्शाफ़| 26और अलम्मलक और ‘अमाद और मिसाल उनकी हद ठहरे और पश्चिम की तरफ़ वह कर्मिल और सैहूर लिबनात तक पहुँची|

27औ़र वह पूरब की तरफ़ मुड़ कर बैत द्जून को गयी और फिर ज़बूलून तक और वादी-ए-इफ़ताहएल के उत्तर से होकर बैत उल ‘अमक़ और नग़ीएल तक पहुँची और फिर कबूल के बाएँ को गयी| 28और ‘अबरून और रहोब और ह्म्मून और क़ानाह बल्कि बड़े सैदा तक पहुँची|

29फिर वह हद रामा ज़ूर के फ़सील दार शहर की तरफ़ को झुकी और वहाँ से मुड़ कर हूसा तक गयी और उसका ख़ातिमा अकज़ीब की नवाही के समन्दर पर हुआ| 30और ‘उम्मा और अफ़ीक़ और रहोब भी इनको मिले, यह बाईस शहर थे और इनके गाँव भी थे|

31बनी आशर के क़बीले की मीरास उनके घरानों के मुताबिक़ यह शहर और इनके गाँव थे|

32छठा पर्चा  बनी नफ़्ताली के नाम पर बनी नफ़्ताली के क़बीले के लिए उनके घरानों के मुताबिक़ निकला| 33और उनकी सरहद हलफ़ से ज़ा’नन्नीम के बलूत से अदामी नक़ब और यबनीएल होती हुई लक़ूम तक थी और उसका ख़ातिमा यरदन पर हुआ| 34और वह हद पश्चिम की तरफ़ मुड़ कर अज़नूत तबूर से गुज़रती हुई हुक़्क़ूक़ को गई और दख्खिन में ज़बूलून तक और पश्चिम में आशर तक और पूरब में यहूदाह के हिस्सा के यरदन तक पहुँची|

35और फ़सील दार शहर यह हैं या’नी सिद्दीम और सैर और ह्म्मात और रक़त और किन्नरत| 36और अदामा और रामा और ह्सूर| 37और क़ादिस और अद’रई और ‘ऐन हसूर|

38और इरून और मिजदालएल और हुरीम और बैत ‘अनात और बैत शम्स, यह उन्तीस शहर थे और इनके गाँव भी थे| 39यह शहर और इनके गाँव बनी नफ़्ताली के क़बीले के घरानों के मुताबिक़ उनकी मीरास हैं|

40और सातवां पर्चा  बनी दान के क़बीले के लिए उनके घरानों के मुवाफ़िक़ निकला| 41और उनकी मीरास की हद यह है, सुर’आह और इस्ताल और ‘ईर शम्स| 42और शा’लबीन और अय्यालोन और इतलाह|

43और एलोन और तिमनाता और ‘अक़रून| 44और इलतिक़िया और जिब्बातोन और बा’लात| 45और यहूदी और बनी बरक़ और जात रिम्मोन| 46और मेयरक़ून और रिक़्क़ूनमा’ उस सरहद के जो याफ़ा के मुक़ाबिल है|

47और बनी दान की हद उनकी इस हद के’ अलावा भी थी, क्यूँकि बनी दान ने जाकर लशम से जंग की और उसे घेर करके उसको तलवार की धार से मारा और उस पर क़ब्ज़ा करके वहाँ बसे, और अपने बाप दान के नाम पर लशम का नाम दान रखा| 48यह सब शहर और इनके गाँव बनी दान के क़बीले के घरानों के मुताबिक़ उनकी मीरास है|

49तब वह उस मुल्क को मीरास के लिए उसकी सरहदों के मुताबिक़ तक़सीम करने से फ़ारिग़ हुए और बनी इस्राईल ने नून के बेटे यशू’अ को अपने बीच मीरास दी| 50उन्होंने ख़ुदावन्द के हुक्म के मुताबिक़ वही शहर जिसे उसने माँगा था या’नी इफ्राईम के पहाड़ी मुल्क का तिमनत सरह उसे दिया और वह उस शहर को ता’मीर करके उसमें बस गया|

यह वह मीरासी हिस्से हैं जिनको इली’अज़र काहिन और नून के बेटे यशू’अ और बनी इस्राईल के क़बीलों के आबाई ख़ानदानों के सरदारों ने सैला में ख़ेमा-ए-इज्तिमा’ के दरवाज़े पर ख़ुदावन्द के सामने पर्ची डालकर मीरास के लिए तक़सीम किया, यूँ वह उस मुल्क की तक़सीम से फ़ारिग़ हुए|

51

Copyright information for UrdULB
The selected Bible will not be clickable as it does not support the Vocabulary feature. The vocabulary is available by hovering over the verse number.

Everyone uses cookies. We do too! Cookies are little bits of information stored on your computer which help us give you a better experience. You can find out more by reading the STEPBible cookie policy.