‏ Psalms 80

1ऐ इस्राईल के चौपान! तू जो ग़ल्ले की तरह यूसुफ़ को ले चलता है, कान लगा! तू जो करूबियों पर बैठा है, जलवागर हो! 2इफ़्राईम-ओ-बिनयमीन और मनस्सी के सामने अपनी कु़व्वत को बेदार कर, और हमें बचाने को आ! 3ऐ ख़ुदा, हम को बहाल कर; और अपना चेहरा चमका, तो हम बच जाएँगे।

4ऐ ख़ुदावन्द लश्करों के ख़ुदा, तू कब तक अपने लोगों की दु’आ से नाराज़ रहेगा? 5तूने उनको आँसुओं की रोटी खिलाई, और पीने को कसरत से आँसू ही दिए। 6तू हम को हमारे पड़ोसियों के लिए झगड़े का ज़रिए’ बनाता है, और हमारे दुश्मन आपस में हँसते हैं।

7ऐ लश्करों के ख़ुदा, हम को बहाल कर; और अपना चेहरा चमका, तो हम बच जाएँगे। 8तू मिस्र से एक ताक लाया; तूने क़ौमों को ख़ारिज करके उसे लगाया।

9तूने उसके लिए जगह तैयार की; उसने गहरी जड़ पकड़ी और ज़मीन को भर दिया। 10पहाड़ उसके साये में छिप गए, और उसकी डालियाँ ख़ुदा के देवदारों की तरह थीं। 11 उसने अपनी शाख़ समन्दर तक फैलाई, और अपनी टहनियाँ दरिया-ए-फरात तक।

12फिर तूने उसकी बाड़ों को क्यूँ तोड़ डाला, कि सब आने जाने वाले उसका फल तोड़ते हैं? 13जंगली सूअर उसे बरबाद करता है, और जंगली जानवर उसे खा जातेहैं।

14ऐ लश्करों के ख़ुदा, हम तेरी मिन्नत करते हैं, फिर मुतक्ज्जिह हो! आसमान पर से निगाह कर और देख, और इस ताक की निगहबानी फ़रमा| 15और उस पौदे की भी जिसे तेरे दहने हाथ ने लगाया है,  और उस शाख़ की जिसे तूने अपने लिए मज़बूत किया है। 16यह आग से जली हुई है, यह कटी पड़ी है; वह तेरे मुँह की झिड़की से हलाक हो जाते हैं।

17तेरा हाथ तेरी दहनी तरफ़ के इन्सान पर हो, उस इब्न-ए-आदम पर जिसे तूने अपने लिए मज़बूत किया है। 18फिर हम तुझ से नाफ़रमान न होंगे: तू हम को फिर ज़िन्दा कर और हम तेरा नाम लिया करेंगे।

ऐ ख़ुदा वन्द लश्करों के ख़ुदा! हम को बहाल कर; अपना  चेहरा चमका तो हम बच जाएँगे!

19

Copyright information for UrdULB
The selected Bible will not be clickable as it does not support the Vocabulary feature. The vocabulary is available by hovering over the verse number.