‏ Zechariah 7

1दारा बादशाह की सल्तनत के चौथे बरस के नवें महीने, या’नी किसलेव महीने की चौथी तारीख़ को ख़ुदावन्द का कलाम ज़करियाह पर नाज़िल हुआ। 2और बैतएल के बाशिन्दों ने शराज़र और रजममलिक और उसके लोगों को भेजा कि ख़ुदावन्द से दरख़्वास्त करें, 3और रब्ब-उल-अफ़वाज के घर के काहिनों और नबियों से पूछे, कि “क्या मैं पाँचवें महीने में गोशानशीन होकर मातम करूँ, जैसा कि मैंने सालहाँ साल से किया है?”

4तब रब्ब-उल-अफ़वाज का कलाम मुझ पर नाज़िल हुआ : 5कि मम्लुकत के सब लोगों और काहिनों से कह कि जब तुम ने पाँचवें और सातवें महीने में, इन सत्तर बरस तक रोज़ा रख्खा और मातम किया, तो क्या था कभी मेरे लिए ख़ास मेरे ही लिए रोज़ा रख्खा था? 6और जब तुम खाते-पीते थे तो अपने ही लिए न खाते-पीते थे? 7क्या यह वही कलाम नहीं जो ख़ुदावन्द ने गुज़िश्ता नबियों की मा’रिफ़त फ़रमाया, जब यरुशलीम आबाद और आसूदा हाल था, और उसके ‘इलाक़े के शहर और दक्खिन की सर ज़मीन और सैदान आबाद थे?”

8फिर ख़ुदावन्द का कलाम जक़रियाह पर नाज़िल हुआ : 9कि रब्ब-उल-अफ़वाज यूँ फ़रमाया था, कि रास्ती से ‘अदालत करो, और हर शख़्स अपने भाई पर करम और रहम किया करे, 10और बेवा और यतीम और मुसाफ़िर और मिस्कीन पर ज़ुल्म न करो, और तुम में से कोई अपने भाई के ख़िलाफ़ दिल में बुरा मन्सूबा न बाँधे।”

11 लेकिन वह सुनने वाले न हुए, बल्कि उन्होंने गर्दनकशी की तरफ़ अपने कानों को बंद किया ताकि न सुनें। 12और उन्होंने अपने दिलों को अल्मास की तरह सख़्त किया, ताकि शरी’अत और उस कलाम को न सुनें जो रब्बुल-अफ़वाज ने गुज़िश्ता नबियों पर अपने रूह की मा’रिफ़त नाज़िल फ़रमाया था। इसलिए रब्ब-उल-अफ़वाज की तरफ़ से क़हर-ए-शदीद नाज़िल हुआ।

13और रब्ब-उल-अफ़वाज ने फ़रमाया था: “जिस तरह मैंने पुकार कर कहा और वह सुनने वाले न हुए, उसी तरह वह पुकारेंगे और मैं नहीं सुनूँगा। बल्कि उनको सब क़ौमों में जिनसे वह नावाक़िफ़ हैं तितर-बितर  करूँगा। यूँ उनके बा’द मुल्क वीरान हुआ, यहाँ तक कि किसी ने उसमें आमद-ओ-रफ़्त न की, क्यूँकि उन्होंने उस दिलकुशा मुल्क को वीरान कर दिया।”

14

Copyright information for UrdULB
The selected Bible will not be clickable as it does not support the Vocabulary feature. The vocabulary is available by hovering over the verse number.